नई दिल्ली: दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में बुधवार सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गया, फुटपाथ पर चल रहे दो लोगों की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रहे टाटा 407 ट्रक ने एक स्कूटी और सड़क किनारे चल रहे लोगों को कुचल दिया। ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।