निर्विघ्न, सकुशल, निष्पक्ष चुनाव कराने की है महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, जिसे सजगता व तत्परता से निर्वहन किये जाने का दिये गये निर्देश
देवरिया: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) आशुतोष निरंजन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को अपनी जिम्मदारियों का निर्वहन पूरी तत्परता से किये जाने का निर्देश देते हुए कहा है कि इस महत्वपूर्ण चुनाव को सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी आप सभी के ऊपर है, इसलिये सभी आवश्यक एक-एक बिन्दुओं को अपने क्षेत्र में भ्रमण कर उसे सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी श्री निरंजन टाउनहाल आडिटोरियम में पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र के साथ सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट के आयोजित प्रशिक्षण की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट अपनी टीम बना लें, सभी से सम्पर्क व समन्वय करते हुए कम्यूनिकेशन के लिये टेलीफोन नम्बरो का आदान-प्रदान कर लें। संसाधनो की जानकारी रखें और उसकी समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करायें। मूलभूत आवश्यकताओं को मतदान बूथों का भ्रमण कर सुनिश्चित करायें। अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लें तथा मतदान केन्द्र/बूथों, स्ट्रांग रुम, मतगणना केन्द्र आदि की पूरी जानकारी रखें, साथ ही मतदान प्रक्रियाओं की समुचित जानकारी भी सुनिश्चित कर लें, इसके लिये उपलब्ध कराये गये बुकलेट आदि का भलिभांति अध्ययन कर लें। उन्होने यह भी कहा कि कोविड 19 के बचाव से संबंधित आवश्यकता व्यवस्थायें भी सुनिश्चित करायी जायेगी, इसके लिये स्वास्थ्य विभाग के चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होने यह भी कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है, जिसका पालन सभी के लिये अनिवार्य है। आज प्रशिक्षण में जो अधिकारी नही आये है, उनका आकलन कर पत्रावली प्रस्तुत करने तथा अनुपस्थितों का वेतन तत्कालिक प्रभाव से रोकने एवं स्पष्टीकरण तलब किये जाने का निर्देश दिया।
प्रशिक्षण का संचालन निशेष कुमार द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में सीआरओ अमृत लाल बिन्द, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, उप जिलाधिकारी गण सहित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष गण सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।
उत्तरप्रदेश देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation