मानधाता (सुरेश यादव): ग्राम सभा बोझी मे आँगनवाड़ी के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र मे नौनिहाल जीवनशैली से अवगत कराने की शुरुआत होती है छोटे छोटे बच्चो को आंगनवाड़ी केन्द्र मे जो सीखाया और पढ़ाया जाता है वही उनके भविष्य के निर्माण मे सहायक होता है, आंगनवाड़ी केन्द्र पर आँगनवाड़ी कार्यकर्ती और सहायिका बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति मेरे लायक जो भी जरूरत होगी उसे मैं मुहैया कराने की पूरी कोशिश करूंगा, जिससे की भविष्य में चलकर हमारे जिले और हमारे देश का नाम रोशन कर सकें क्योंकि यही बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, ग्राम पंचायत बोझी में आंगनवाड़ी उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर खंड विकास अधिकारी राजेन्द्र नाथ पाण्डेय, एडीओ पंचायत शमशाद अली सहित भारी संख्या मे स्थानीय लोग उपस्थित थे।