किसान कल्याण संघ द्वारा किसान संगोष्ठी एवं किसान सम्मान समारोह 

रायपुर : किसान कल्याण संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अंबिका यादव जी के नेतृत्व में जिला जशपुर के ब्लॉक कासाबेल के कन्या हाई स्कूल के प्रांगण में प्रातः 10:30 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसमें उपस्थित रहें किसान कल्या संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव जी एवं प्रमुख महासचिव भगवती मीरज जी साथ प्रदेश कार्यवाहक अंबिका यादव जी, प्रदेश महामंत्री हरिस कुमार आरिक जी प्रदेश सलाहकार भरत लाल गुप्ता जी सरगुजा, प्रदेश संगठन मंत्री गणपति यादव जी जशपुर, तिरलोक चंद यादव जी, महावीर यादव जी, एवम् प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रेम सिंह पैकरा सरगुजा जिला संरक्षक शिवचरण पैकरा सरगुजा, ग्रामीण अध्यक्ष देवकुमारी जी सरगुजा, बीरेंद्र सिंह जी बटौली जिला सदस्य, श्याम दास, मनोहर प्रजापति, बिनेश्वरी पैकरा, बंधु दास जी,की उपस्थिति में किसान संगोष्ठी एवं किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में विशेष कर नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष शिलवंतीन पैकरा जी जशपुर एवम् समस्त जिला कार्यकारणी सदस्य ब्लॉक अध्यक्ष सहित पंचायत अध्यक्ष साथ में वैलेंटियर, सुपरवाइजर की उपस्थिति में किसान कल्याण संघ द्वारा नगर भ्रमण के लिए 2 किलो, मीटर गाजे बाजे डीजे रैली के साथ सैकड़ों की संख्या में निकाला गया जिसमें किसान कल्याण संघ के उद्देश्यों को जानकारी दिया गया एवम् किसान कल्याण संघ के द्वारा जिला जशपुर के व्यापारी, किसान भाई बहन एवं मजदूरों से अपील किया गया की आप अपने क्षेत्र को विकास के राह पर लाना चाहते हो तो किसान कल्याण संघ को सहयोग प्रदान करो इस प्रकार से समस्त नगर भ्रमण में व्यापारी ,मजदूर, किसान भाई बहनों को जानकारी दिया गया एवं अवगत कराया गया तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पहुंचकर मां सरस्वती की तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ माहतारी का राजकीय गीत गाकर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।

तत पश्चात आए हुए अतिथियों को फूल माला से सभी अतिथियों को बैज एवं फूल लगाकर सम्मानित किया गया आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव जी एवं प्रमुख महासचिव भगवती मिरज जी रायपुर एवं प्रदेश कार्यवाहक अंबिका यादव जी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में सरगुजा जिले से सूरजपुर जिले से लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में किसान कल्याण संघ के उद्देश्यों को प्रचार प्रसार सभी ने अपनी उद्बोधन में कहा की किसान कल्याण संघ के रीति नीति को आगे बढ़ाते हुए संगठन को मजबूत कर सहयोग प्रदान करें इस प्रकार से सभी ने अपनी बात रखी एवम् सभी नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष को नियुक्ति पत्र देकर सबको सम्मानित किया गया एवं आए हुए किसान भाई बहन को साल गमछा नारियल से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग एवम् इस कार्यक्रम का श्रेय किसान कल्याण संघ के प्रदेश कार्यकारिय अध्यक्ष सुश्री अंबिका यादव जी को जाता है जिन्होंने सरगुजा संभाग के जशपुर जिला के दुरुस्त वनांचल क्षेत्र में किसान कल्याण संघ के द्वारा किसान संगोष्ठी एवं किसान सम्मान समारोह आयोजित कार्यक्रम को संचालित किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित किसान कल्याण संघ के प्रदेश प्रमुख महासचिव भगवती मिरज जी एवं प्रदेश महांमत्री हरीश कुमार आरिक जी, प्रदेश संगठन मंत्री गणपति यादव जी,प्रदेश सलाहकार भरत लाल गुप्ता जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित सिंह पैकरा जी एवं समस्त किसान कल्याण संघ के प्रदेश, जिला ,ब्लॉक ,पंचायत अध्यक्ष सहित वालंटियर, सुपरवाइजर एवं किसान भाई बहनों को इस कार्यक्रम में आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करती हूं इसी प्रकार से आप सभी का स्नेह प्रेम हमारे संगठन पर बना रहे।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in