मानधाता (सुरेश यादव): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक प्रमुख परिसर मे किया गया, इस मौके पर ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के विचार आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा मे बढ चढकर सहभागिता करने की जरूरत है ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ और सुन्दर भारत तैयार कर सके, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने ब्लाक मे सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारीयो की तारीफ करते हुए कहा कि ग्राम सभा मे अधिकारी बहुत ही लग्न और मेहनत जिम्मेदारी केे साथ काम कर रहे है जिससे ग्राम सभा विकास की ओर अग्रसर है, सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी को सम्मानित करते हुए उनकी हौसलाअफजाई की, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि योजना का लाभ पात्र को मिलना चाहिए अपात्र व्यक्ति चाहे मेरा या किसी नेता का खास क्यू न हो पात्रता के आधार पर ही योजना का लाभ मिलना चाहिए. इस अवसर पर भारी संख्या मे ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे