Coronavirus In India: भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, पिछले 24 घंटे में 1134 नये मामले

भारत में कोराना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,134 नये मामले सामने आये. जिसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,98,118 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पर पहुंच गई है.

कोरोना से 5 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, केरल और महाराष्ट्र में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई.

भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.09 प्रतिशत

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 1.09 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.98 प्रतिशत है. देश में अभी 7,026 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,41,60,279 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

अबतक देश में 220.65 करोड़ लोगों को दी जा चुकी है कोरोना की टीका

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in