देवरिया: रिज़र्व पुलिस लाइन में यातयात माह नवंबर 2021 समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यातायात माह में यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर जनपद पुलिस द्वारा 1605 ई चालान जिसका जुर्माना लगभग 23 लाख 500 रू0 किया गया। जहां पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा यातायात माह नवम्बर के दौरान जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपने-अपने विद्यालयों में चित्रकला, पोस्टर, पेंटिंग, कविता, भाषण, वाद, विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए बच्चों के माध्यम से जागरूक किया गया जो विद्यालय कालिन्दिी इण्टमीडिएट कॉलेज खरजरवा देवरिया, सुमित्रा देवी पैकोैली भलुअनी देवरिया, टी0एन0 एकेडमी सोनूघाट देवरिया, राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज देवरिया के प्रधानाध्यापक एवं कुल 21 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त एन0सी0सी0 कैडेट जिनके द्वारा यातायात माह नवम्बर में यातायात नियमों का पालन कराये जाने हेतु लोगों को जागरूक करने के साथ ही साथ यातायात पुलिस कर्मियों के साथ यातायात व्यवस्था सुदृढ बनाये जाने में अपना योगदान देने वाले 22 एन0सी0सी0 कैडेटों को पुरस्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा कहा गया कि यातायात नियमों का पालन करते हुए हम अपनी रक्षा के साथ ही साथ लोगों की भी रक्षा कर सकते हैें जैसे यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हैं तो कोई एम्बुलेन्स आसानी से अपने गन्तव्य अस्पताल को पहॅुच सकती है तथा हम भी सुरक्षित रहते हैं। कभी भी बिना हेलमेट में सफर नहीं करना चाहिए चाहे वह दो कदम की दूरी हो अथवा दो किलोमीटर की। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर श्री श्रीयश त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक प्रकाश चन्द्र पाण्डेय पुलिस लाइन देवरिया यातायात उ0नि0 त्रिवेन्द्र मौर्य आदि उपस्थित रहे।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation