वॉशिंगटन: कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनियाभर में नई चुनौती बनकर सामने आया है। लगातार जिस तरह से कोरोना के इस नए वैरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं उसने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है। तमाम सरकारें इस वैरिएंट की रोकधाम को लेकर अलग-अलग कदम उठा रही हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी ओमिक्रॉन को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। बाइडेन ने कहा कि जो विदेशी यात्री अमेरिका आ रहे हैं उन्हें कोरोना का टेस्ट यात्रा के दिन कराना अनिवार्य होगा, फिर चाहे वह किसी भी देश के हों, उन्हें दोनों वैक्सीन की डोज लग चुकी हो।
I’m extremely inspired along with your writing abilities and also with the structure on your weblog. Is this a paid theme or did you modify it your self? Anyway stay up the excellent high quality writing, it’s uncommon to peer a nice weblog like this one today!