पहाड़ से आ रही थी अजीब सी आवाज, गौर से देखा तो झांकती दिखी दो आंखें

Bizarre News: यह धरती जितनी खूबसूरत है उतनी ही अजीब या फिर कहें तो विचित्र भी है. यहां आपको कई ऐसी चीजें देखने को मिलेंगी जिनपर भरोसा कर पाना आपके लिए कभी भी आसान नहीं होगा. अगर आपने ऐसा कुछ देख भी लिया था आप उसपर भरोसा नहीं कर पाएंगे. यह बात तो सच है कि इस दुनिया में ऐसे जानवर या फिर जीव भी हैं जो दिखने के मामले में काफी अलग और अनोखे होते और अगर ये आपकी आंखों के सामने आ जाते हैं तो आपके लिए चीजें काफी अजीब होने के साथ डरावनी भी हो जाती हैं. हाल ही में ऐसी ही एक घटना देखने को मिली है. इसमें अचानक एक व्यक्ति के सामने एक ऐसा जानवर आ गया जिसके बारे में उसे मालूम ही नहीं था. वह व्यक्ति पहाड़ी इलाके में था जिस समय उसे अचानक से गुफा के अंदर से अजीब से आवाजें सुनाई देने लगीं. आवाज सुनने पर वह व्यक्ति उत्सुक हो गया और घूम-घूमकर इलाके में मुआइना करने लगा. इसी दौरान उस आदमी को पहाड़ी गुफा के अंदर से दो आंखें झांकती हुई दिखाई दी. जैसे ही उसकी आंखें उस जानवर की आंखों से मिली उस आदमी के होश उड़ गए.

क्या है इस वीडियो में

शेयर किया गया यह इंस्टाग्राम वीडियो काफी चौंकाने वाला है. इस वीडियो में आप एक आदमी को पहाड़ी इलाके में टहलते हुए देख सकते हैं. अगर आप इस वीडियो को ईयरफ़ोन लगाकर या फिर ऐसे भी ध्यान से सुनेंगे तो इसमें आपको किसीके दहाड़ने की अजीब सो आवाज सुनाई देगी. आवाज धीमी गति से होने की वजह से कई लोग इस बात का पता नहीं लगा पाएंगे कि यह जीव आखिर है क्या. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर unanswered_universe नाम के चैनल ने शेयर किया है और इसका नाम ‘वीयर्ड क्रिएचर आईज शाइनिंग इन माउंटेन है’.

Also Read: Mir Mine Russia: हवाई जहाज को भी निगल जाती है रहस्यों से भरी ये खान

चमकती हुई दिखी दो आंख

पहाड़ी इलाके में टहलते हुए उस आदमी को जब यह समझ में नहीं आयी कि आखिर यह आवाज आ कहां से रही है तो वह हर तरह उस जीव को ढूंढ़ने लगता है. यहां पहाड़ पर कई गुफाएं भी थीं. अचानक उस आदमी की नजर उन्हीं गुफाओं में से एक पर पड़ती है. दूर से दिखाई दे रहे उस गुफा की तरफ वह अपना कैमरा घुमा लेता है. थोड़ी ही देर में उसे गुफा के अंदर से दो आंखें चमकती हुई दिखाई देती है जिसे देखकर उस आदमी के होश उड़ जाते हैं. अगर आप भी इस वीडियो को ध्यान से देखते हैं तो आपके भी होश उड़ जाएंगे. आपके लिए भी इस बात का पता लगाना काफी मुश्किल हो जाएगा कि आखिर वह जीव या फिर जानवर क्या है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in