Missing Day 2024 History Date Significance

Happy Missing Day 2024: विश्वभर में वैलेंटाइन वीक को धूमधाम से मनाया गया, और इसके खत्म होते ही शुरुआत हुई एंटी वैलेंटाइन वीक की जिसमें एक से बढ़कर एक अतरंगे दिन हैं. इसी वीक के छठे दिन होता है मिसिंग डे यानी की याद करने का दिन, तो आइए जानते हैं कया है मिसिंग डे का इतिहास और महत्व.

तारीख

मिसिंग डे हर साल 20 फरवरी को मनाया जाता है, ये दिन एंटी वैलेंटाइन वीक का छठा दिन होता है, इस खास दिन पर लोग अपने बिछड़े पार्टनर्स को याद करते हैं.

इतिहास

मिसिंग डे का यूं तो कोई लिखित इतिहास मौजूद नहीं है लेकिन आमतौर पर समझा जाए तो ये दिन उन प्रियजनों को याद करने के लिए समर्पित है जो या तो हमसे हमेशा के लिए दूर जा चुके हैं या वर्तमान में हमसे दूर रहते हैं, जरूरी नहीं कि इस दिन आप अपने पार्टनर को ही याद करें, आप किसी खास दोस्त को भी याद कर सकते हैं जिनसे मिले हुए आप को काफी समय हो गया है, या आप अगर अपने घर से दूर रहते हैं तो आप अपने परिवार वालों को भी इस दिन याद कर कर सकते हैं और इस खास दिन पर उनके लिए समय निकालकर उनसे बातचीत कर सकते हैं.

Happy Perfume Day 2024: जानें कब और क्यों मनाया जाता है परफ्यूम डे, क्या है इस खास दिन का महत्व: Missing Day 2024: जानें कब और क्यों मनाया जाता है मिसिंग डे, क्या है इस खास दिन से जुड़ा इतिहास

महत्व

मिसिंग डे का एक खास महत्व है क्योंकि ये दिन अपने प्रियजनों को याद करने के लिए समर्पित है. इस दिन आप उन लोगों को भी याद कर सकते हैं जो अब इस दुनियां में नहीं रहे. ज्यादातर देखा जाता है कि इस दिन को लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले लोग मानते हैं क्योंकि अपनी दूरियों के वजह से वे लोग अक्सर महीनों या सालों तक एक दूसरे से मिल नहीं पाते. इस खास दिन पर आप उन सभी लोगों को आई मिस यू कह सकते हैं जिन्हें आप दिल से याद करते हैं और जल्द से जल्द उनसे मिलना चाहते हैं.

Anti Valentine Week: स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे तक, देखें एंटी-वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट: Missing Day 2024: जानें कब और क्यों मनाया जाता है मिसिंग डे, क्या है इस खास दिन से जुड़ा इतिहास

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in