Cancer in Dogs: इंसान के बाद अब डॉग में भी तेजी से फैल रहा है कैंसर, जानें लक्षण

Cancer in Dogs: कुत्तों को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 1 करोड़ 2 लाख से अधिक पालतू कुत्ते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अब कुत्तों में भी कैंसर फैल रहा है. चलिए जानते हैं कुत्तों में कैंसर के प्रकार और लक्षण…

कुत्तों में कैंसर के प्रकार

लिंफोमा कैंसर

कुत्तों में लिंफोमा कैंसर सबसे अधिक देखने को मिल रहा है. यह कैंसर लसीका तंत्र (लिम्फ नोड्स) में होता है और कुत्ते के आंतरिक अंगों तक यह फैल जाता है.

मस्त कोशिका ट्यूमर

आज के दौर में कुत्तों में मस्त कोशिका ट्यूमर देखने को मिल रहा है. यह धीरे-धीरे कुत्ते के लिम्फ नोड्स, आंतरिक अंगों और अस्थि मज्जा तक फैल जाता है.

हड्डी का कैंसर

कुत्तों में हड्डी का कैंसर भी हो रहा है. यह कैंसर सबसे खतरनाक है. कुत्ते के किसी भी अंग में लगातार लंगड़ापन, पैर की हड्डी या खोपड़ी में सूजन, जबड़े या पसलियों के आसपास की सूजन कैंसर का लक्षण है.

नाक में ट्यूमर

कुत्तों में आज के समय में सबसे अधिक नाक का ट्यूमर फैल रहा है. इससे कुत्तों में सूंघने की क्षमता कम हो जाती है साथ ही नाक से खून आना, अधिक छींक आना, खर्राटे आना आदि है. इसके अलावा कुत्तों को मुंह में भी कैंसर हो रहा है.

जानिए क्या हैं कुत्तों में कैंसर के लक्षण

कुत्तों में कैंसर के लक्षण कुछ इस प्रकार है…

  • कुत्तों के शरीर में बदलाव आना

  • गांठें में उभार

  • पुराना घाव ठीक नहीं हो रहा

  • लगातार कुत्ता का वजन घटना या फिर तेजी से वजन बढ़ना

  • लगातार खांसी रहना

  • लंगड़ापन

  • मुँह से गंध आना

  • सांस लेने में दिक्कत होना

  • खाने या निगलने में दिक्कत होना

  • पेशाब करने में दिक्कत होना

  • शरीर में किसी भी छिद्र से खून आना आदि है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in