वॉशिंगटन: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच अमेरिका की जो बाइडेन प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अमेरिका ने कहा है कि 4 मई से वह भारत की यात्रा पर रोक लगा रहा है। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार (30 अप्रैल) को कहा कि अमेरिका भारत से यात्रा पर 4 मई से रोक लगा रहा है। यानी अमेरिका से भारत आने-जाने पर 4 मई से प्रतिबंध होगा। अमेरिका ने फैसला भारत में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए लिया है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, ” सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की सलाह पर जो बाइडेन प्रशासन भारत से यात्रा को 4 मई प्रतिबंधित कर रहा है।” भारत में हर दिन कोरोना वायरस के साढ़े तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और तीन हजार से ज्यादा मौतें हो रही हैं। अमेरिका ने ये भी चिंता जाहिर की है कि भारत में जिस तेजी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, कहीं उसका फैलाव अमेरिकी नागरिकों तक ना पहुंच जाए। इसलिए अमेरिकी प्रशासन ने यात्रा पर रोक लगाने का फैसला किया है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि भारत से यात्रा पर रोक का आदेश 4 मई से प्रभावी होगा।

