इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने भारत से बातचीत के सवाल पर एक बार फिर से कश्मीर का राग अलापना शुरू कर दिया है। भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद खबरें आ रही थीं कि दोनों देशों के बीच पर्दे के पीछे बातचीत हो रही है और बातचीत की मध्यस्थता यूएई करवा रहा है। लेकिन, एक बार फिर से पाकिस्तान ने कश्मीर का राग अलापना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान भारत से बातचीत करने और सामान्य संबंध बनाने के लिए तैयार है लेकिन शर्त ये है कि भारत को कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल करना होगा।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को कहा है कि भारत से बातचीत करने में पाकिस्तान खुश होगा लेकिन उसके लिए भारत को कश्मीर में अनुच्छेद 370 फिर से बहाल करनी होगी। तुर्की के न्यूजपेपर अनाडोलू से बात करते हुए शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि ‘अगर भारत 5 अगस्त 2019 को कश्मीर पर लिए गये फैसले को वापस ले लेता है, तो पाकिस्तान को भारत के साथ बैठकर बातचीत करने और आपसी समस्याओं को सुलझाने में काफी खुशी महसूस होगी’। इस वक्त पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी तुर्की के दो दिवसीय दौरे पर हैं जहां वो लगातार कश्मीर का रोना रो रहे हैं। आपको बता दें कि 5 अगस्त 2019 को भारतीय संसद ने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया था और घाटी से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था। 5 अगस्त 2019 को ही भारतीय संसद के दोनों सदनों ने कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया था।

