Moscow Terror Attack अमेरिका का हमले के बाद आया रिएक्शन

Moscow Terror Attack: रूस की राजधानी मॉस्को में हुए आंतकी हमले ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट यानी आईएसआईएस (ISIS) ने ली है. इस बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमले के बाद कहा कि मॉस्को में एक कॉन्सर्ट हॉल में हुए हमले के सिलसिले में 11 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. आतंकी हमले की अमेरिका ने की निंदा है और कहा कि ISIS का जड़ से खात्मा जरूरी है. इधर खबर आ रही है, यूक्रेनी अधिकारियों ने हमले पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि हमले के पीछे उनका युद्धग्रस्त देश नहीं है. हालांकि, रूसी अधिकारियों ने दावा किया है कि हमलावरों को यूक्रेन से मदद मिली थी.

28 शव एक टॉयलेट में मिले

रूसी अधिकारियों के हवाले से पहले मीडिया में खबर आई थी कि गोलीबारी में 143 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, बाद में हमले वाली जगह में जब अभियान चलाया गया तो 133 शव मिले हैं. बताया जा रहा है कि 107 लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. रूसी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोगों की मौत गोली लगने की वजह से हुई जबकि अन्य लोगों की मौत आग की चपेट में आने के कारण हुई. बंदूकधारियों ने कॉन्सर्ट हॉल में आग लगाने के लिए पेट्रोल का यूज किया था. बताया जा रहा है कि 28 शव एक टॉयलेट में मिले जबकि 14 शव सीढ़ियों पर पाए गए.

अमेरिका ने क्या कहा

हमले के बाद इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) की ओर से कहा गया कि उसके लड़ाके सैकड़ों लोगों को मारने के बाद अपने ठिकानों तक सुरक्षित पहुंच चुके हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने एक बयान जारी किया है और इस हमले की कड़ी निंदा की है. अमेरिका की ओर से कहा गया है कि आईएसआईएस को खत्म करना जरूरी हो गया है.
हमले के बाद इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) की ओर से कहा गया कि उसके लड़ाके सैकड़ों लोगों को मारने के बाद अपने ठिकानों तक सुरक्षित पहुंच चुके हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने एक बयान जारी किया है और इस हमले की कड़ी निंदा की है. अमेरिका की ओर से कहा गया है कि आईएसआईएस को खत्म करना जरूरी हो गया है.

Read Also : Moscow Terror Attack: मॉस्को में आतंकी हमला, 60 लोगों की मौत, PM Modi ने जताया शोक

क्या कहा रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने हमले के बाद राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमले में सीधे तौर पर शामिल चार लोगों सहित 11 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. हमलावर सीमा पार कर यूक्रेन की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे. इस बीच यूक्रेन ने हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in