why are iran and pakistan fighting know reason amh

ईरान और पाकिस्तान क्यों लड़ रहे हैं?

ईरान ने मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर दिया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. तेहरान ने आरोप लगाया कि सुन्नी आतंकवादी जैश अल-अदल समूह जो इस्लामिक स्टेट से जुड़ा है, उसने 3 जनवरी को करमान में बमबारी में भूमिका निभाई थी. हमले के 24 घंटों के भीतर, पाकिस्तान ने उसी तरह से अपने दुश्मन को जवाब दिया और उन अलगाववादी आतंकवादियों को निशाना बनाया, जो उसके अशांत दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में विद्रोह का समर्थन कर रहे थे. 1980-88 के ईरान-इराक युद्ध के बाद ईरानी धरती पर यह पहला हवाई हमला किया गया है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in