उम्मीद चेक सरकार के न्याय मंत्री पावेल ब्लेजेक के ऊपर टिकी
आपको बता दें कि भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता की उम्मीदें अब चेक सरकार के न्याय मंत्री पावेल ब्लेजेक के ऊपर टिक गई है. दरअसल, मंत्रालय के एक प्रवक्ता की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, 52 वर्षीय आरोपी निखिल गुप्ता के प्रत्यर्पण पर अंतिम निर्णय न्याय मंत्री पावेल ब्लेजेक को लेना है. निखिल गुप्ता पर अमेरिकी सरकार के वकीलों ने पिछले साल नवंबर में एक मुकदमा दायर करने का काम किया था. आरोप लगाया गया था कि खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को अमेरिका की जमीन पर मारने की साजिश रची गई थी जो नाकाम रही.