Earthquake In Japan: साल के पहले दिन जापान में भूकंप के तेज झटके आए है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि जापान के पश्चिमी तट के पास रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया है. साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इसके बाद एक बड़ी सुनामी आ सकती है. ऐसे में इस बड़ी प्राकृतिक घटना की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग समेत हर जगह अलर्ट जारी कर दिया गया है. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य जापान के इशिकावा प्रान्त में भीषण भूकंप आया है. देश के जापान सागर किनारे के निगाता, टोयामा, इशिकावा प्रान्तों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. इन क्षेत्रों के लोगों को तुरंत पूरे इलाके को खाली करने की सलाह दी गई है.