अमेरिका में हिंदू सुरक्षित नहीं! इस बार कैलिफोर्निया के शेरावाली मंदिर को खालिस्तानियों ने बनाया निशाना

अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां फिर एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. खबरों की मानें तो कैलिफर्निया के हेवर्ड में एक हिंदू मंदिर को खालिस्तानी समर्थकों ने निशाना बनाया है. खालिस्तानी समर्थकों ने विजय के शेरावाली मंदिर के बाहर भारत विरोधी नारे लिखे. आपको बता दें कि खालिस्तानियों की यह हरकत कैलिफोर्निया में ही स्वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना के दो सप्ताह बाद हुई है जिसकी भारत में निंदा की जा रही है. कुछ दिन पहले उसी क्षेत्र में शिव दुर्गा मंदिर में चोरी भी हुई थी.

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) की ओर से मंदिर में हुई तोड़फोड़ के बारे में जानकारी दी गई है. HAF ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि वे मंदिर के नेताओं के साथ-साथ अल्मेडा पुलिस विभाग के साथ-साथ न्याय विभाग के नागरिक अधिकार प्रभाग के संपर्क में हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in