VIDEO: जापान के एयरपोर्ट पर दो विमानों के बीच टक्कर, प्लेन में लगी भीषण आग, 379 यात्री थे सवार, पांच लापता

भूकंप के झटकों से तबाह जापान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक विमान में भीषण आग लग गई, जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. विमान में 379 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.

दो विमानों में टक्कर बाद लगी आग

रॉयटर्स के अनुसार तटरक्षक विमान के साथ संभावित टक्कर के बाद टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर जापान एयरलाइंस के जेट में आग लगी. एयरलाइन ने कहा कि सभी 379 यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित निकाल लिया गया है. विमान आग में जलकर खाक हो गई.

विमान से टक्कर के बाद चालक दल के पांच सदस्य लापता

जापान के तटरक्षक बल ने कहा कि यात्री विमान से कथित टक्कर के बाद चालक दल के पांच सदस्य लापता हैं, पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया.

विमान जापान के शिन चिटोस हवाईअड्डे से हानेडा के लिए उड़ान भरी थी

स्थानीय टीवी की फुटेज में दिखाया गया कि जापान एयरलाइंस का एक विमान जब हवाईपट्टी पर था तो उसमें भीषण आग लग गई. इसके बाद विमान के पंखों के आसपास के क्षेत्र में आग फैल गई. बाद में तस्वीरों में अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की कोशिश करते नजर आए. एनएचके टीवी ने बताया कि विमान जेएएल की उड़ान संख्या 516 थी जिसने जापान के शिन चिटोस हवाईअड्डे से हानेडा के लिए उड़ान भरी थी.

हानेडा जापान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक

तत्काल यह जानकारी नहीं मिल पाई कि क्या हुआ था और क्या इस घटना में कोई हताहत हुआ है. हानेडा जापान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है, और कई लोग नए साल की छुट्टियों में यात्रा करते हैं.

जान बचाने के लिए भागे सभी 379 यात्री

जेएएल के एक अधिकारी ने बताया, टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर जापान एयरलाइंस के विमान में आग लगने के बाद सभी 379 यात्री और चालक दल के सदस्य भाग निकले. जापान की एनएचके न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in