BREAKING NEWS : पुलवामा अटैक के मास्टर माइंड आतंकी अदनान अहमद की पाकिस्तान में हत्या

BIG BREAKING NEWS : पुलवामा अटैक के मास्टरमाइंड और लश्कर ए तैयबा के आतंकी हमजा अदनान की पाकिस्तान के कराची शहर में हत्या हो गई है. अल जजीरा न्यूज वेबसाइट के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति ने पाकिस्तान के कराची शहर में हमजा अदनान उर्फ अदनान अहमद की हत्या कर दी.

2016 में सीआरपीएफ कैंप पर हमले में आठ जवान शहीद हुए थे

अदनान अहमद ने भारत में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसमें 2016 में पंपोर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला प्रमुख है, जिसमें सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद हुए थे और 22 घायल हुए थे. वेबसाइट का दावा है कि पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारी काफी सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने अब बड़ी मछलियों को पकड़ना शुरू कर दिया है. इस वजह से पाकिस्तान में छुपे बैठे आतंकवादियों में दहशत है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in