PHOTOS : भारत में कितनी मिलती है पायलट को सैलरी, जानकर हो जाएंगे हैरान

पायलट

पायलट की एक महीने की सैलरी

अगर आप भी पायलट बनने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे की पायलट की एक महीने की सैलरी कितनी होती है.

पायलट की सैलरी

10 में से 5 बच्चा बनना चाहता है पायलट

भारत में 10 में से 5 बच्चा पायलट बनना पंसद करता है. बने भी क्यों नहीं क्योंकि पायलट की सैलरी लाखों में जो होती है.

कमर्शियल पायलट

दो तरीके से बन सकते हैं पायलट

भारत में आप दो तरीके से पायलट बन सकते हैं. पहला Civil Aviation के जरिए. जिससे आप कमर्शियल पायलट बन सकते हैं.

वायु सेना पायलट

Indian Defence Forces

पायलट बनने का दूसरा तरीका है Indian Defence Forces, जिससे आप वायु सेना के पायलट बन सकते है.

कमर्शियल पायलट

कमर्शियल पायलट

कमर्शियल पायलट की शुरूआती सैलरी लगभग 1.67 लाख रुपये से शुरू होती है. जो अनुभव बढ़ने के बाद 5.56 लाख रुपये तक हो जाती है.

Indian Air Force

Indian Air Force

जबकि Indian Airforce की शुरूआती सैलरी 1 लाख रुयये से शुरू होती है और जैसे ही आप सीनियर होते है तो यह बढ़कर एक करोड़ रुपये तक हो जाती है.

Indian Air Force

(10+2) में मैथ और फिजिक्स हैं जरूरी

पायलट बनने के लिए (10+2) में मैथ और फिजिक्स विष्य के साथ पास होना अनिवार्य है.

Airforce

NDA एग्जाम को पास करना है जरूरी

पायलट बनने के लिए आपको 10+2 के बाद NDA की परीक्षा देनी होती है.

Interview

SSB Interview

NDA की रिटेन परीक्षा पास करने के बाद SSB Interview में हिस्सा लेना पड़ता है.

Medical Fitness Test

Medical Fitness Test

SSB Interview पास करने के बाद अंतिम चरण में मेडिकल फिटनेस की जांच होती है.

Also Read

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in