How To : जानें क्यों ज्यादा दिनों तक जीते हैं इजरायल के लोग

World Blue Zone

दुनिया में कुछ जगहों को ब्लू जोन के नाम से जाना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के अधिकतर लोगों की उम्र 100 साल तक पहुंच जाती है. इजरायल भी कुछ इसी तरह का देश है, यहां के लोग काफी कम बीमार पड़ते हैं.

Diet

बेहद लो कैलोरी डाइट से दूरी : वैसे तो लो कैलोरी डाइट को फायदेमंद मानकर लोग इसे बहुत ज्यादा फॉलो करने लगते हैं. लेकिन यह डाइट नुकसानदायक हो सकती है और बॉडी में विटामिन-मिनरल की कमी कर सकती है.

Nationalcheck up

बुढ़ापे में न्यूट्रिशन की देखभाल : बुढ़ापे में जानलेवा बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है. ऐसे में इस उम्र में इजरायल के लोग न्यूट्रिशन का ज्यादा ध्यान रखते हैं. न्यूट्रिशनल डाइट लेने से क्रॉनिक बीमारी दूर रहती है.

Good Fats

सही तरह के फैट्स लेना : इजरायल की जनता ऐसी फूड्स खाती है, जिसमें पॉलीअनसेचुरेटेड और मोनोअनसेचुरेटेड फैट्स होते हैं. ये हेल्दी फैट्स कैनोला, ऑलिव, सोयाबीन, कॉर्न, सनफ्लॉवर, फ्लैक्स सीड्स के तेल और एवोकाडो, बादाम, सैलमन आदि से प्राप्त किये जा सकते हैं.

साबुत अनाज के आटे

साबुत अनाज के आटे का प्रयोग : यहां पर ब्रेड या अन्य उत्पाद बनाने के लिए साबुत अनाज का आटा इस्तेमाल किया जाता है. इसमें ज्यादा फाइबर, विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं जिससे मोटापे के बिना शरीर को ताकतवर बनाया जा सकता है.

Less use of salt

नमक का कम प्रयोग इजरायल के लोगों की लंबी उम्र के पीछे सरकारी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई सलाह है. यहां की सरकार लोगों से कम नमक खाने के लिए कहती है. क्योंकि ज्यादा नमक लेने से हाइपरटेंशन होता है, जो हार्ट अटैक और स्ट्रोक का मुख्य कारण भी बन सकता है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in