हमास को नेस्तनाबूत करने पर तुला इजराइल, गाजा पट्टी पर भीषण हमला, देखें तस्वीरें

इजराइल और हमास के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है. वहीं हमास की सैन्य और शासन क्षमता को नष्ट करने के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऐलान के बीच इजराइल की सेना ने आज यानी सोमवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज कर दिए. इजराइल ने अपनी सबसे शक्तिशाली टैंक को गाजा में तैनात कर दिया है. वहीं, हमास के आतंकवादियों की तलाश में अपने जवानों को दक्षिण की तरफ रवाना कर दिया.
Israel Hamas Conflict

इजराइल सरकार ने रविवार को हमास के खिलाफ युद्ध की औपचारिक घोषणा करते हुए आतंकवादी समूह के अप्रत्याशित हमलों का बदला लेने के लिए अहम सैन्य कदम उठाने को मंजूरी दी. वहीं, हमास के आतंकवादियों ने भी इजराइल पर रॉकेट दागना जारी रखा है, जिससे यरूशलम से लेकर तेल अवीव तक हवाई हमलों के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन बज रहे हैं.

israel palestin conflict

इजराइल और हमास के बीच ताजा संघर्ष में दोनों पक्षों के मृतकों की संख्या 1200 के पार चली गई है और हजारों लोग घायल हुए हैं. इजराइल में लगभग 700 लोगों के, जबकि गाजा पट्टी में करीब 500 फलस्तीनियों के मारे जाने की खबर है.

Israel Hamas War Updates

फलस्तीनी आतंकवादी समूहों ने इजराइल के 130 लोगों को बंधक बनाने का दावा किया है. इस बीच, इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा की ‘पूर्ण घेराबंदी’ का आदेश देते हुए कहा है कि अधिकारी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप कर दें और वहां भोजन तथा ईंधन आपूर्ति रोक दें.

Israel Hamas War at Gaza

PTI

israel palestin war

उधर, इजराइली टैंक और ड्रोन आतंकवादी घुसपैठ रोकने की कोशिशों के तहत सीमा बाड़ पर खुले स्थानों की रक्षा करते नजर आए. हगारी ने बताया कि 24 सीमावर्ती समुदायों में से 15 को क्षेत्र से निकाला जा चुका है और बाकियों को अगले 24 घंटों में वहां से निकाले जाने की उम्मीद है.

Israel Hamas War

इससे पहले, हमास के प्रवक्ता अब्देल-लतीफ अल-कानौआ ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को फोन पर बताया कि समूह के लड़ाकों ने गाजा के बाहर लड़ाई जारी रखी है और सोमवार सुबह कुछ और इजराइलियों को बंधक बना लिया है.

israel palestin war

अल-कानौआ ने कहा कि समूह का लक्ष्य इन बंधकों के बदले में इजराइल की हिरासत में मौजूद सभी फलस्तीनी कैदियों को आजाद कराना है.

israel palestin war

इस बीच, इजराइल की सेना ने कहा कि उसने गाजा पट्टी में एक हजार से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे क्षेत्र के पूर्वोत्तर हिस्से में मौजूद बेत हनून कस्बे का ज्यादातर भाग जमींदोज हो गया.

israel palestin war

हगारी ने कहा कि हमास बेत हनून कस्बे का इस्तेमाल इजराइल के खिलाफ हवाई हमलों को अंजाम देने के लिए कर रहा है. उन्होंने बताया कि रिजर्व में रखे गए तीन लाख से अधिक बलों को बुलाया गया है और इजराइल गाजा पट्टी में हमास का शासन समाप्त करके रहेगा.

Israel Hamas War

इजराइली सेना के एक प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकन ने एक वीडियो संदेश में कहा, “हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि हमास के पास इजराइल को निशाना बनाने के लिए कोई सैन्य क्षमता नहीं बचे. इसके साथ ही हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमास गाजी पट्टी पर शासन करने के लायक न रहे.

israel palestin war

इजराइली सैनिक सीमा को सुरक्षित करने और दक्षिणी इजराइली इलाकों से आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए सोमवार को भी लड़ रहे हैं.

israel palestin war

ऑस्ट्रिया ने फलस्तीनी इलाकों में विकास सहायता रोकी. ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री का कहना है कि इजराइल पर हमास के हमले के बाद उनका देश फलस्तीनी क्षेत्रों के लिए विकास सहायता रोकेगा.

israel palestin war

आतंकवादी समूह हमास के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि वे इजरायल से सभी फलस्तीनी कैदियों को आजाद और वेस्ट बैंक व यरूशलम, विशेष रूप से अल-अक्सा मस्जिद में इजराइली मौजूदगी को खत्म करना चाहते हैं.

israel palestin war

इजराइल में हमास के हमले में थाइलैंड के 12 लोगों की मौत, नेपाल के 10 लोगों की मौत, खबर है कि अमेरिका के 10 लोगों की भी हमास के हमले में मौत हुई है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in