अटक जेल में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए बनाया गया स्पेशल शौचालय, जानें और क्या दी गयी सुविधा

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को अटक जेल में बंद रखा गया है. पिछले दिनों खबर आयी थी कि उन्हें सुविधाएं नहीं मिल रही है जो किसी खास कैदी को जेल में दी जाती है. इस बीच खबर है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा रहन-सहन की बदतर सुविधाओं और निजता की कमी को लेकर न्यायालय से की गयी शिकायत के बाद उनकी कोठरी में नया शौचालय बनाया गया है. पांच फुट ऊंचाई वाले इस शौचालय में दरवाजा भी लगाया गया है. पंजाब सरकार के एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने मंगलवार को इस बाबत जानकारी दी है.

आपको बता दें कि तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषसिद्धि के बाद इमरान खान तीन साल जेल की सजा काट रहे हैं. ‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, पंजाब जेल विभाग (पीपीडी) के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान जेल नियमावली, 1978 के नियम 257 और 771 के तहत सभी सुविधाएं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख को मुहैया कराई गयी हैं. अटक के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शफकत उल्ला खान ने अटक जेल में 70 वर्षीय खान की कोठरी का दौरा किया था और जेल में रहन-सहन की व्यवस्था एवं निजता की कमी की उनकी शिकायत एवं चिंताओं को ‘‘सही’’ पाया था, जिसके बाद प्रवक्ता का यह स्पष्टीकरण आया है.

क्या-क्या सुविधा दी गयी है इमरान खान को जेल में

न्यायाधीश ने इस बात को लेकर चिंता जताई थी कि शौचालय में खान के लिए निजता तक नहीं है. इस पर प्रवक्ता ने कहा कि पीटीआई अध्यक्ष की कोठरी में नया शौचालय बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि शौचालय की दीवार पांच फुट ऊंची है और एक दरवाजा भी लगाया गया है. उन्होंने कहा कि शौचालय में पश्चिमी कमोड और हाथ धोने के लिए बेसिन भी लगाया गया है. न्यायाधीश के साथ अपनी मुलाकात के दौरान खान ने जेल की सलाखों के सामने पांच से छह फीट की दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे को लेकर महत्वपूर्ण चिंताएं जताईं, जिसके दायरे में एक खुला बाथरूम-सह-शौचालय आता है.

सीसीटीवी कैमरों के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि ये कमरे के बाहर लगे हैं. बयान में कहा गया कि इमरान खान और जेल की सुरक्षा के लिए उनके कमरे के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. सुरक्षा उद्देश्यों के लिए न केवल जिला जेल अटक बल्कि पंजाब की अन्य जेलों में भी 4,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. उन्होंने कहा कि खान को बिस्तर, तकिये, गद्दे, टेबल, कुर्सियां, एयर कंडीशनर और एग्जॉस्ट फैन के साथ-साथ नहाने का साबुन, इत्र, एयर फ्रेशनर, तौलिए और टिशू पेपर जैसी सुविधाएं प्रदान की गयी हैं.

पांच डॉक्टरों को नियुक्त किया गया

उन्होंने कहा कि खान के लिए पांच डॉक्टरों को नियुक्त किया गया है, जिनमें से एक हर समय उपलब्ध रहता है और पीटीआई प्रमुख को डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद ही ‘‘विशेष’’ भोजन दिया जाता है. प्रवक्ता ने कहा कि फल, शहद, खजूर, नमाज के लिए चटाई, कुरान और किताबें भी दी गयी हैं. ऐसी सूचना है कि खान ने शिकायत की थी कि उनकी पत्नी और वकीलों को उन तक आसान पहुंच मुहैया नहीं कराई गयी है. हालांकि, प्रवक्ता ने कहा कि पीटीआई अध्यक्ष का परिवार उनसे मंगलवार को मिलता है, जबकि उनके वकील बृहस्पतिवार को उनसे मिलते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in