new variant of corona came eris eg5 spreading rapidly across the world know symptoms mkh

Covid New Variant : कोरोना ने जिस तरह पूरी दुनिया पर कहर बरपाया था. उस दौरान ना जाने कितने लोगों ने अपनों को खो दिया. हालांकि वैक्सीनेशन ने सुरक्षा कवच का काम किया है. लेकिन एक बार फिर इसका एक नया वैरिएन्ट दुनिया में तेजी से फैल रहा है. कोविड वैरिएंट ईजी .5 (COVID variant EG.5 )एक नया वैरिएन्ट है . अब तक , यूके और यूएस सहित 51 देशों में EG.5 का पता चला है, पिछले महीने में इसके मामले डबल हो गए हैं ब्रिटिश कंपनी ज़ो लिमिटेड की एक स्वास्थ्य अनुसंधान परियोजना, ज़ेडओई के अध्ययन के अनुसार, दैनिक कोविड संकुचन दर ( contraction rate ) 50 हजार लोगों के आंकड़े को पार कर गई है. यह बीमारी उत्तरी आयरलैंड में सबसे तेजी से फैल रही है. इसके बाद स्कॉटलैंड, वेल्स, वेस्ट मिडलैंड्स, द साउथ वेस्ट , नॉर्थ ईस्ट और लंदन का स्थान है. एरिस ( Eris) जिस तरह से अपने पैर पसार रहा है. उसके लक्षणों के बारे में भी जानकारी जरूरी है. एरिस के लक्षणों की बात करें तो इसके कुछ मुख्य लक्षण हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in