नई दिल्ली: उत्तर कोरिया में तानाशाह किम जोंग उन अपने क्रूर शासन और सज़ा देने के खौफनाक तरीकों के लिए कुख्यात है। अब इसी कुख्यात तानाशाह के शासन में एक खौफनाक घटना सामने आई है जहां एक शख्स को कोरोना वायरस के लिए बनाए गए नियम तोड़ने के लिए मौत की सज़ा सुनाई गई। इसके लिए जो तरीका अपनाया गया वो और भी खौफनाक था। सजा देने के लिए शख्स को खुलेआम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।

डेली मेल की खबर के मुताबिक एक व्यक्ति पर उत्तर कोरिया और चीन सीमा के जरिए स्मग्लिंग करने का आरोप था। उसे बीते 28 नवम्बर को खुलेआम गोली मारकर मौत की सज़ा दी गई। ऐसा इसलिए किया गया ताकि लोगों को कोरोना वायरस के लिए बनाए सख्त नियमों को तोड़ने को लेकर डर पैदा किया जा सके।


