पीएम मोदी और बाइडेन के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, अमेरिकी दूतावास को किया तलब

PM Modi and Joe Biden on Pakistan: पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पिछले हफ्ते के जॉइंट स्टेटमेंट पर चिंता और निराशा जताते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी दूतावास के उप प्रमुख को तलब किया है. अगर आप नहीं जानते तो बता दें पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान दोनों ही देशों के नेताओं ने आतंकवाद को पनाह देने के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल करने के लिए पाकिस्तान को वार्निंग दी थी. पीएम मोदी और जो बाइडेन ने पाकिस्तान से सुनिश्चित करने को कहा था कि उसके क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवादी हमलों के लिए बेस के रूप में न किया जाए.

बयान से बौखलाया पाकिस्तान

दोनों ही देशों के नेताओं द्वारा दिए गए बयाने से पाकिस्तान बौखला गया और उसने आरोप लगाया कि, दोनों ही नेताओं ने जॉइंट स्टेटमेंट में एकतरफा और भ्रामक रिफरेन्स दिए हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका को ऐसे बयान जारी करने से बचना चाहिए जिसकी वजह से आधारहीन और राजनीति से प्रेरित बातों को बढ़ावा मिले. पाकिस्तान और अमेरिका के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग इस समय काफी अच्छे तरीके से प्रगति के तरफ बढ़ रहा हैं. भरोसा और सूझबूझ पर आधारित एक सक्षम माहौल, पाकिस्तान-अमेरिका को और मजबूत करने की जरुरत है.

पाकिस्तान को मिला करारा जवाब

यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मैट मिलर ने डेली न्यूज ब्रीफिंग में रिपोर्टर्स से कहा कि, पाकिस्तान ने आतंकवादी समूहों का मुकाबला करने के लिए काफी जरुरी कदम उठाये हैं. लेकिन, वाशिंगटन ने और भी अधिक कदम उठाये जाने की बात कही है. हम लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद और उनके अलग-अलग प्रमुख संगठनो सहित सभी आतंकवादी समूहों को नष्ट करने के लिए कदम उठाने के महत्व पर भी लगातार कायम रहे हैं. हम इस मामले को पाकिस्तानी अधिकारियों एक समक्ष नियमित रूप से उठाएंगे

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in