Vastu Tips: अगर अचानक आपके दिन बदलने लगें, अच्छे दिन बुरे दिनों में बदल जाएं तो आप सम्भल जाएं. अगर आपके साथ ऐसा होने लगे तो अपने ही घर में रखी चीजों पर ध्यान दें. जानिए वास्तुशास्त्र के अनुसार, ऐसी कौन-सी चीजें हैं जो दुर्भाग्य लाती हैं. जिनको घर में रखने से बचना चाहिए.
पुराने कपड़े
फटे-पुराने कपड़ो व चादरों घर में नैगेटिव एनर्जी लाती है. इसके कारण व्यक्ति अपना काम पर फोक्स नही कर पाता, जिस वजह से उसे नुकसान का सामना करना पड़ता है. इसलिए पुराने कपड़ो को घर में नहीं रखना चाहिए.
फटा पर्स रखने से होता है ये नुकसान
अगर आप अपने पास फटा पर्स रखते हैं या पर्स में भगवान की फटी तस्वीर है तो इसे हटा दें. इससे आपको पैसों का नुकसान होता है. आर्थिक तरक्की के लिए अपने पर्स में 5 इलाएची रखें. इन्हें शुभ माना जाता है. इसके अलावा घर में अगर टूटी तिजोरी हो, तो उसे भी हटा दें.
मकड़ी के जाले देतें हैं अशुभ संकेत
घर में मकड़ी के जाले भी शुभ संकेत नहीं देते हैं. माना जाता है कि मकड़ी के जाले होने से अच्छे दिन खराब दिनों में बदल सकते हैं. इसलिए घर की साफ-सफाई हर दिन करनी चाहिए.
ये तस्वीरें न रखें
कहते हैं कि महाभारत युद्ध का चित्र, नटराज की मूर्ति, ताजमहल का चित्र, डूबती हुई नाव या जहाज, फव्वारे, जंगली जानवरों के चित्र, किसी की समाधि या दर्गा, कब्र और कांटेदार पौधों के चित्र घर में नहीं लगाना चाहिए. कहते हैं कि इससे मन पर बुरा प्रभाव पड़ता है और लगातार इन चित्रों को देखते रहने से नकारात्मक भावों का ही विकास होता है जिसके चलते हमारे जीवन में अच्छी घटनाएं घटना बंद हो जाती हैं.
इन पौधों को रखें घर से दूर
घर में कांटेदार पौधे या ऐसे पौधों की तस्वीर, ताजमहल की मूर्ति या तस्वीर, महाभारत या किसी युद्ध की तस्वीर, जंगली हिंसक जानवर या डूबती नाव आदि की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए. ये चीजें घर में नकारात्मकता लाती हैं और व्यक्ति को असफलता के मार्ग की ओर धकेलती हैं. इससे घर में क्लेश और झगड़े बढ़ते हैं.
देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां
किसी भी देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति को घर में रखना की बजाए इनकों मंदिर पीपल के पेड़ के पीछे रख आना चाहिए, इसे घर में रखने से नकारात्मकता का प्रभाव बढ़ता है. किसी भी देवी-देवता की एक से ज्यादा प्रतिमा को घर में रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होने लगता है.