vladimir putin praised make in india said pm modi a great friend of russia prt | पीएम मोदी को पुतिन ने बताया महान दोस्त, मेक इन इंडिया की जमकर की तारीफ, कहा

मेक इन इंडिया की जमकर तारीफ की 

पीएम मोदी की हालिया अमेरिकी यात्रा से लगने लगा था कि रूस बुरा मानेगा. कई मीडिया रिपोर्ट में इसकी चर्चा भी हुई थी. लेकिन, तमाम चर्चा से इतर रूस के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महान दोस्त बताया है. वहीं, पुतिन ने मेक इन इंडिया की भी जमकर तारीफ की है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था पर मेक इन इंडिया का असर साफ दिख रहा है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in