मेक इन इंडिया की जमकर तारीफ की
पीएम मोदी की हालिया अमेरिकी यात्रा से लगने लगा था कि रूस बुरा मानेगा. कई मीडिया रिपोर्ट में इसकी चर्चा भी हुई थी. लेकिन, तमाम चर्चा से इतर रूस के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महान दोस्त बताया है. वहीं, पुतिन ने मेक इन इंडिया की भी जमकर तारीफ की है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था पर मेक इन इंडिया का असर साफ दिख रहा है.