नाइजीरिया में नाव के पलटने से 103 लोगों की मौत, 100 लोगों को बचाया गया

उत्तरी नाइजीरिया में एक नौका के पलटने से बच्चों सहित कम से कम 103 लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता ओकासनमी अजयी ने बताया कि नौका क्वारा राज्य के पटेगी जिले में नाइजर नदी में सोमवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हुई.

100 लोगों को अभी तक बचाया गया

आपको बताएं, अब भी बड़ी संख्या में लोग लापता हैं और स्थानीय लोग तथा पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. उन्होंने बताया कि 100 लोगों को अभी तक बचाया गया है. लापता लोगों के खोजबीन के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.

नांव में 300 से ज्यादा लोग सवार थे 

स्थानीय प्रमुख अब्दुल गाना लुकपाडा ने कहा, ‘‘ नौका में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. उसमें करीब 300 लोग सवार थे. नौका पानी के अंदर एक बड़े लट्ठे से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई.’’ क्वारा के गवर्नर अब्दुलरहमान अब्दुलराज़क के कार्यालय ने बयान जारी कर शोक व्यक्त किया है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in