america news three killed several others injured in firing in maryland sbh

America Shooting: अमेरिका के मैरीलैंड शहर की राजधानी में एक मकान में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. मैरीलैंड के पुलिस प्रमुख एड जैक्सन ने समाचार पत्र ‘द बाल्टीमोर सन’ को बताया कि कई लोगों को गोली लगी, जिसमें से तीन व्यक्ति की मौत हो गई है. घटनास्थल पर पुलिस के कई वाहनों को देखा गया. पुलिस विभाग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कई लोग घायल हुए हैं और उनमें से एक को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है. विज्ञप्ति में घटना की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और डरने की कोई बात नहीं है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in