Astro Tips For Attract Money: वास्तु के अनुसार आपके पर्स में पैसों के अलावा और भी कई चीजें रखी होती हैं और कई ऐसी चीजें होती हैं जो किसी काम की नहीं होती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स से फालतू चीजों को तुरंत बाहर फेंक देना चाहिए. क्योंकि ये चीजें आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं. हालांकि कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें पर्स में रखना और घर में बरकत लाना बेहद शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं क्या हैं वो चीजें-
फटे हुए नोट भूलकर भी पर्स में न रखें
पर्स में कभी भी फटे और पुराने नोट न रखें. क्योंकि यह आपसे पैसा छीन सकता है. इससे धन की आवक भी कम होने लगती है. बटुआ जितना साफ होगा, आपके पास उतने ही ज्यादा पैसे होंगे.
पर्स में चाबियां न रखें
वास्तु के अनुसार पर्स में कभी भी चाबी नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से जातक को धन की कमी का सामना करना पड़ता है.
अपने पर्स में लक्ष्मी माता की फोटो रखें
अपने बटुए में हमेशा लक्ष्मी माता की एक पेपर फोटो रखें. इससे आप धन के प्रवाह को कभी नहीं रोक पाएंगे. लेकिन ध्यान रहे इस फोटो को समय-समय पर बदलते रहें. इसके साथ ही पर्स में श्रीयंत्र भी रखना चाहिए. इसे लक्ष्मी का रूप माना जाता है.
पर्स में चावल के दाने रखें
अपने पर्स में चावल के 21 साबुत दाने बांधकर रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे आपके पास हमेशा धन का आगमन बना रहेगा और कभी भी धन की कमी नहीं होगी.