imran khan appeals to supreme court judges to save democracy in pakistan sbh | Pakistan: इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई लोकतंत्र को बचाने की गुहार, कहा

इमरान खान ने कहा कि मजारी का राजनीति से जाना न केवल उनकी पार्टी, बल्कि पूरे देश और इसके लोकतंत्र के लिए क्षति है. खान ने कहा- मौजूदा समय में हमारे 10,000 से अधिक कार्यकर्ता जेल में हैं. उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे वे विदेशी दुश्मन हों, लेकिन फिर भी युद्धबंदियों के भी अधिकार होते हैं. आगे बताते हुए खान ने कहा- मैंने अपने लोगों को छिपने के लिए कहा है. मैं अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कह रहा हूं कि आपको बाहर आने की कोई जरूरत नहीं है. अपने घरों में मत रहो, छिप जाओ.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in