सिडनी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, आसमान में लिखा, 'वेलकम मोदी', थोड़ी देर में भारतीयों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. जहां सिडनी में उनका भव्य स्वागत किया गया. रिक्रियेश्नल एयरक्राफ्ट की मदद से पीएम मोदी के स्वागत में यहां आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया. पीएम मोदी सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करेंगे. भारतीय प्रधानमंत्री के सम्मान में कुडोस बैंक एरिना में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ऐसी खबर मिल रही है कि कार्यक्रम में करीब 20 हजार भारतीय समुदाय के लोग पहुंचे हैं.

सिडनी में लगे मोदी-मोदी के नारे

पापुआ न्यू गिनी के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भी मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं. भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. क्यूडोस बैंक एरिना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आयी एक कलाकार दिव्या ने कहा, हम बहुत उत्साहित हैं. हमनें बहुत तैयारियों और उत्सुकता के साथ कई महीनों तक इस पल का इंतजार किया है. हम बहुत खुश हैं कि वो पल आ गया है और हम सभी इस वक्त यहां पर हैं. एक मुस्लिम भारतीय खुरैशी ने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं और मैं यही हूं तो उत्साहित हूं कि वह (पीएम मोदी) क्या बोलते हैं? हमने उन्हें पहले भी सुना है तो हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार भी वैसा ही हो.

2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गये थे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले बाद 2014 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. उसके बाद यह उनकी दूसरी यात्रा है. मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम पड़ाव पर सोमवार को सिडनी पहुंचे.

ऑस्ट्रेलियाई में भारतीय समुदाय की जनसंख्या 2.8 प्रतिशत

ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो की 2016 की जनगणना के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 6,19,164 लोगों ने घोषित किया कि वे भारतीय मूल के हैं. ये ऑस्ट्रेलियाई आबादी का 2.8 प्रतिशत हैं. उनमें से 5,92,000 भारत में पैदा हुए थे.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in