मेट्रो शहरों के वहां के कॉरपोरेट और वर्क कल्चर के लिए जाना जाता है. बेंगलुरु शहर अपने कॉरपोरेट कल्चर के साथ साथ शहर ट्रैफिक जाम के लिए भी मशहूर है. कहा जाता है कि, यहां अगर एक से दूसरी जगह जाने में आधे घंटे का वक्त लगना हो, तो कम से कम डेढ़ घंटे पहले घर से निकलना जरूरी है, वर्ना आप लेट हो सकते हैं. एक महिला स्कूटी पर अपने दफ्तर जा रही थी. लेकिन जाम इतना था कि वह स्कूटी पर ही लैपटॉप खोलकर काम करने लगी है. उसकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है.
बेंगलुरु की यह तस्वीर इंटरनेट पर छा गई
यह तस्वीर ट्विटर पर ‘निहार लोहिया’ (@nihar_lohiya) नाम के यूजर ने 16 मई को पोस्ट की और बताया – ऑफिस जाने के दौरान रैपिडो बाइक पर ही काम करने लगी महिला. इसके साथ उन्होंने बेंगलुरु ट्रैफिक, ट्रैफिक जाम जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया.
अबतक 41 हजार से अधिक व्यूज
इस तस्वीर को गाड़ी के अंदर से कैप्चर किया गया है, जिसमें एक महिला स्कूटी पर सवार है. दरअसल, ड्राइवर व्हीकल चला रहा है जबकि महिला पीछे बैठकर लैपटॉप चला रही है. दावा किया गया कि ट्रैफिक जाम में फंसे होने के कारण महिला स्कूटी पर ही बैठकर लैपटॉप पर काम करने लगी. इस ट्वीट को अबतक 41 हजार से अधिक व्यूज और तीन सौ से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.
कई यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. वहीं, एक यूजर ने लिखा – 8 बजे निकलो और 10 बजे दफ्तर पहुंचो. दूसरे ने इसे दुखद बताया. वहीं कुछ यूजर्स ने पूछा कि कब खत्म होगा बेंगलुरु की सड़कों से जाम.
वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दिए जाने की हुई वकालत
कमेंट्स में कहा जा रहा है कि, कैसे लोग अपना सब कुछ ऑफिस पर कुर्बान किए जा रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने ऐसी हालत में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दिए जाने की वकालत की है. आपको बता दें कि, दिल्ली और मुंबई की तरह बैंगलुरु का ट्रैफिक जाम भी समय समय पर खबर बना रहता है.