Pakistan Crisis: 9 मई की घटना को लेकर क्या बोले पाकिस्तान के थल सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर, जानें

पाकिस्तान के थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल असीम मुनीर के हवाले से एआरवाई न्यूज ने खबर दी है. खबरों की मानें तो जनरल असीम मुनीर ने कहा है कि 9 मई की सुनियोजित और सुनियोजित घटनाएं दुखद है, जिस दिन सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया गया था. ऐसा फिर किसी भी कीमत पर नहीं हो इस बात का सेना की ओर से खास ख्याल रखा जाएगा. सियालकोट गैरिसन की अपनी यात्रा के दौरान सेना प्रमुख ने कहा कि किसी को भी हमारे शहीदों और उनके स्मारकों का अनादर करने की अनुमति प्रदान नहीं की जा सकती है.

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, थलसेनाध्यक्ष असीम मुनीर ने सियालकोट गैरीसन का दौरा किया और शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और देश के गौरव, सम्मान और सम्मान के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि दी. दरअसल, नौ मई को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिले थे. इसमें कई लोगों की मौत हो गयी और और प्रदर्शनकारियों ने दर्जनों सैन्य और सरकारी प्रतिष्ठानों को नष्ट कर दिया.

‘9 मई को ब्लैक डे बताया गया

एआरवाई न्यूज के अनुसार, सेना प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि हाल ही में हुई सुनियोजित और दुखद घटनाओं को किसी भी कीमत पर दोबारा नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि ‘9 मई के ब्लैक डे’ पर देश को शर्मसार करने के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को निश्चित रूप से न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.

पाकिस्तान तबाही की ओर बढ़ रहा

इधर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर सेना को उनकी पार्टी के खिलाफ खड़ा करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश तबाही की ओर बढ़ रहा है और उसे विघटन का सामना करना पड़ सकता है. खान ने अपने जमां पार्क स्थित आवास से वीडियो संदेश में कहा कि राजनीतिक अस्थिरता को समाप्त करने का एकमात्र तरीका चुनाव कराना है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in