इटली के मिलान शहर में ऑक्सीजन ले जा रही वैन में जोरदार धमाका, धू-धू कर जल उठीं कई गाड़ियां

मिलान : इटली के मिलान शहर में गुरुवार को ऑक्सीजन टैंक ले जा रही एक वैन में धमाका हो गया. यह धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की कई गाड़ियां धू-धूकर जलने लगीं. यहां तक कि धमाके के बाद घटना वाली स्थल के आसपास के नर्सरी स्कूल और रिहाइशी अपार्टमेंट के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा. इटली के मीडिया की खबरों के अनुसार, इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है.

समाचार चैनल स्काई टीजी24 द्वारा प्रसारित तस्वीरों में दिख रहा है कि इटली की वित्तीय और फैशन राजधानी मिलान के मध्य हिस्से स्थित पोर्टा रोमाना की तंग गलियों से काले रंग का धुंआ उठ रहा है. समाचार एजेंसी ला प्रेसे ने खबर दी है कि दमकलकर्मी आग की लपटों को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसने अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया है.

खबर यह भी है कि धमाके की वजह से घटनास्थल के पास एक इमारत के आगे का हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया है. स्काई टीजी24 ने बताया कि एक व्यक्ति का दम घुटने की खबर है, जबकि डे केयर में रह रहे बच्चों को घटना के बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. चश्मदीदों ने बताया कि स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजकर करीब 45 मिनट पर उन्होंने तेज धमाका सुना.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in