vastu tips many problems due to spider webs this thing can be a sign of poverty know how to get rid of spiders tvi

Vastu tips: कई बार जल्दबाजी में ऐसा होता है कि घर के निचले हिस्से तो साफ हो जाते हैं, लेकिन छत या ऊपरी हिस्से की ठीक से सफाई नहीं होती है, जिससे मकड़ी वहीं अपना घर बना लेती है. सिर्फ साफ-सफाई की दृष्टि से ही नहीं बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार भी घर में मकड़ी के जाले बेहद अशुभ माने जाते हैं. मकड़ी के जाले की संरचना ऐसी होती है कि इनमें नकारात्मक ऊर्जा जमा हो जाती है. इससे घर के बाकी हिस्सों में भी नकारात्मकता फैलती है. मकड़ी के जाले में असंख्य सूक्ष्मजीव रहते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए घर में मकड़ी के जाले के बारे में.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in