साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (08-14 मई 2023): जानें 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह? Weekly Horoscope

मेष साप्ताहिक राशिफल

मेष साप्ताहिक राशिफल: फैमिली लाइफ में जटिल समस्या का समाधान करने में समर्थ होंगे. सपरिवार बाहर घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा. आपसी सम्बन्धों में मधुरता बढेगी. कैरियर के क्षेत्र में कठिन परिश्रम-प्रयत्न से ही आवश्यक कार्य में सफलता मिलने की संभावना है.

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

वृषभ साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह फैमिली लाइफ में आपकी अपनी बुद्धि-चतुरता से लम्बे समय से चले आ रहे प्रॉपर्टी संबंधी विवाद समाप्त होगा. अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. इस सप्ताह आपको पेंशेस रखने की जरूरत है. जॉब में सीनीयर्स का सपोर्ट नहीं मिलेगा.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

मिथुन साप्ताहिक राशिफल: परिवार के प्रति आपकी कुछ जिम्मेदारियां हैं उन्हे निभाएं.किसी परिजन का स्वास्थ्य चिंता का विषय हो सकता है. आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.सर्विस में प्रमोशन होने में कुछ बिलंब होने की संभावना है.

कर्क साप्ताहिक राशिफल

कर्क साप्ताहिक राशिफल: फैमिली लाइफ में हर्ष-विषाद की समानता रहेगी.पिता के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल का चक्कर भी लगाना पड़ सकता है. अपने पार्टनर के साथ सुखद-मनोरंजक पल बिताएंगे. आपको नई नौकरी का प्रस्ताव प्राप्त होगा.

सिंह साप्ताहिक राशिफल

सिंह साप्ताहिक राशिफल: फैमिली लाइफ में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने आप समर्थ होंगे. अपने पार्टनर के साथ भ्रमण-मनोरंजन का अवसर मिलेगा. पूर्व में की गई मेहनत इन दिनों रंग लाएगी.कैरियर में किसी बड़े परिवर्तन की संभावना है.

कन्या साप्ताहिक राशिफल

कन्या साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.रोग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा,गृह-भूमि-वाहन संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी. रोमांस के लिए समय अनुकूल है. बिजनेस में कई लाभकारी अवसर आपके हाथ से निकल सकता है.

तुला साप्ताहिक राशिफल

तुला साप्ताहिक राशिफल: फैमिली लाइफ के जिम्मेदारियों को निभाने समर्थ होंगे.बड़े-बुजुर्ग का प्यार व सहयोग से पारिवारिक समस्याओं का समाधान मिलेगा. आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी. इस सप्ताह युवाओं को कैरियर में अच्छी सफलता मिलने के योग हैं.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल: फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें. पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है. नौकरी में बॉस से विशेष सहयोग मिलेगा.मान- यश- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

धनु साप्ताहिक राशिफल

धनु साप्ताहिक राशिफल: फैमिली लाइफ की समस्या का आप आसानी से हल कर लेंगे. भौतिक सुख-सम्पन्नता की वृद्धि होगी. प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बितायेगें.प्रोफेशनल के लिए कोई सुखद समाचार मिलेगा. सफलता अवश्य मिलेगी.

मकर साप्ताहिक राशिफल

मकर साप्ताहिक राशिफल: फैमिली लाइफ में खुशी का माहौल रहेगा.भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी. प्रेम व रिश्तेदारी को आप अन्य चीजों से ज्यादा अहमियत देंगे. जॉब में प्रोमोशन मिल सकता है. बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलने की संभावना.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

कुंभ साप्ताहिक राशिफल: पिछले सप्ताह से चली आ रही फैमिली लाइफ में विविध उलझनों का समाधान मिलेगा. स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा. नवविवाहितों के लिए समय अच्छा है. जॉब में बॉस आपके काम से असंतुष्ट होंगे.बिजनेस में आय-व्यय की समानता रहेगी.

मीन साप्ताहिक राशिफल

मीन साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह आप पारिवारिक समस्या का समाधान करने तथा अपना जिम्मेदारियां निभाने में समर्थ होंगे. पर्सनल लाइफ में छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव दूर होगा.इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में उन्नति होगी. पहले से सोचा हुआ आपका काम पूरा होगा.जॉब में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in