King Charles III Coronation: किंग चार्ल्स तृतीय बने ब्रिटेन के महाराज, सिर पर सजा यह बेशकीमती ताज

King Charles III Coronation

ब्रिटेन के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा. बड़े भव्य आयोजन के साथ किंग चार्ल्स III का ब्रिटेन के महाराजा के रूप में राज्याभिषेक किया गया.

King Charles III Coronation

महाराजा चार्ल्स तृतीय और उनकी पत्नी कैमिला शनिवार को लगभग एक हजार साल पुराने धार्मिक समारोह में होने वाले ऐतिहासिक राज्याभिषेक के लिए वेस्टमिंस्टर एबे पहुंचे. वेस्टमिंस्टर एबे 1066 में विलियम द कॉन्करर के बाद से हर ब्रिटिश राज्याभिषेक का स्थान रहा है महाराज चार्ल्स तृतीय और उनकी पत्नी महारानी कैमिला ने भी इस भव्य परंपरा का पालन किया.

King Charles III Coronation

शाही जोड़े ने बकिंघम पैलेस से वेस्टमिंस्टर एबे तक की यात्रा की. वे बग्घी में सवार होकर राज्याभिषेक स्थल तक पहुंचे. राज्याभिषेक के बाद चार्ल्स और कैमिला गोल्ड स्टेट कोच में बैठकर राजमहल वापस आये.

King Charles III Coronation

कैंटरबरी के आर्चबिशप जस्टिन वेल्बी ने उन्हें राजमुकुट पहनाया. यह मुकुट इंग्लैंड के महाराज की शक्ति का प्रतीक है. इस दौरान हिंदू, सिख, मुस्लिम, बौद्ध और यहूदी समुदायों के धार्मिक नेता एवं प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

King Charles III Coronation

देश के पहले हिंदू प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस दौरान कुलस्सियों की बाइबिल पुस्तक से संदेश पढ़े. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in