चीन के सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है जो कथित तौर पर एक साल की पेड लीव्स जीतने वाले कर्मचारी का है। वीडियो में वह एक बड़ा चेक पकड़े दिखाई दे रहा है जिस पर उसके जैकपॉट के बारे में लिखा है। रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात फर्म के लकी ड्रॉ में कर्मचारियों के लिए पुरस्कार और सजा दोनों शामिल थे। सजा के रूप में किसी ड्रिंक का सेवन या वेटर बनना लकी ड्रॉ में शामिल थे, वहीं पुरस्कार में पेड छुट्टियों को रखा गया था।
इतनी छुट्टियां देख हैरान हो गए बॉस
हालांकि कथित तौर पर फर्म के एडमिनिस्ट्रेशन का मानना है कि किसी कर्मचारी को एक साल की पेड लीव्स मिलने की संभावना काफी कम थी। जानकारी के अनुसार इस डिनर का आयोजन कोविड-19 महामारी के बाद तीन साल में पहली बार किया गया था। लकी ड्रॉ का उद्देश्य कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाना था। चेन सरमेन की एक कर्मचारी ने बताया कि बॉस सहित पूरा ऑफिस यह देखकर हैरान थे। उन्होंने कहा, ‘हमने कभी नहीं सोचा था कि किसी को यह मिलेगा। बॉस हैरान हो गए थे।’
China Taiwan America Drill: ताइवान को देख भी नहीं पाएगी अमेरिकी सेना, डुबो देंगे… चीन ने दी धमकी
लोगों ने एचआर पर लिए मजे
सोशल मीडिया पर कुछ लोग चीनी कर्मचारी से ईर्ष्या कर रहे थे तो कुछ मजे ले रहे थे। एक यूजर ने एचआर को लेकर मजे लेते हुए कहा, ‘एचआर की तरफ से कहा जाएगा कि आप इन छुट्टियों का इस्तेमाल लगातार नहीं कर सकते हैं और इस साल के आखिर में ये छुट्टियां खत्म हो जाएंगी।’ एक यूजर ने इसे कर्मचारी के लिए ‘आराम और सुकून का साल’ करार दिया। चेन ने कहा कि हालांकि उनके बॉस यह सब देखकर दंग रह गए लेकिन उन्होंने लकी ड्रॉ के पुरस्कार का सम्मान करने का फैसला लिया है।

