क्या आपके बॉस आपको छुट्टी नहीं देते? चीन के इस कर्मचारी को मिलीं 1 साल की पेड लीव्स, जलिए मत जानिए कैसे? – chinese employee wins jackpot of paid leaves for one year boss stunned

बीजिंग :कॉर्पोरेट की दुनिया में कर्मचारियों के लिए छुट्टियां किसी तोहफे से कम नहीं होती हैं। लेकिन आपके बॉस आपको ज्यादा से ज्यादा कितने दिन की छुट्टी दे सकते हैं? इस मामले में चीन के एक कर्मचारी ने जैकपॉट मारा है। अपनी कंपनी के लकी ड्रॉ में उसने पैसों के बजाय एक साल की पेड लीव्स का जैकपॉट जीता जो कर्मचारी के लिए पैसों से भी बढ़कर है। टुडे ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, यह कार्यक्रम 9 अप्रैल को ग्वांगडोंग के शेन्ज़ेन में कंपनी के एनुअल डिनर के दौरान आयोजित किया गया था।

चीन के सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है जो कथित तौर पर एक साल की पेड लीव्स जीतने वाले कर्मचारी का है। वीडियो में वह एक बड़ा चेक पकड़े दिखाई दे रहा है जिस पर उसके जैकपॉट के बारे में लिखा है। रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात फर्म के लकी ड्रॉ में कर्मचारियों के लिए पुरस्कार और सजा दोनों शामिल थे। सजा के रूप में किसी ड्रिंक का सेवन या वेटर बनना लकी ड्रॉ में शामिल थे, वहीं पुरस्कार में पेड छुट्टियों को रखा गया था।

China Taiwan US: ताइवान पर हमें मजबूर न करें नहीं तो होगा चीन अमेरिका के बीच युद्ध…शी जिनपिंग ने बाइडेन को दी धमकी!

इतनी छुट्टियां देख हैरान हो गए बॉस

हालांकि कथित तौर पर फर्म के एडमिनिस्ट्रेशन का मानना है कि किसी कर्मचारी को एक साल की पेड लीव्स मिलने की संभावना काफी कम थी। जानकारी के अनुसार इस डिनर का आयोजन कोविड-19 महामारी के बाद तीन साल में पहली बार किया गया था। लकी ड्रॉ का उद्देश्य कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाना था। चेन सरमेन की एक कर्मचारी ने बताया कि बॉस सहित पूरा ऑफिस यह देखकर हैरान थे। उन्होंने कहा, ‘हमने कभी नहीं सोचा था कि किसी को यह मिलेगा। बॉस हैरान हो गए थे।’

China Taiwan America Drill: ताइवान को देख भी नहीं पाएगी अमेरिकी सेना, डुबो देंगे… चीन ने दी धमकी

लोगों ने एचआर पर लिए मजे

सोशल मीडिया पर कुछ लोग चीनी कर्मचारी से ईर्ष्या कर रहे थे तो कुछ मजे ले रहे थे। एक यूजर ने एचआर को लेकर मजे लेते हुए कहा, ‘एचआर की तरफ से कहा जाएगा कि आप इन छुट्टियों का इस्तेमाल लगातार नहीं कर सकते हैं और इस साल के आखिर में ये छुट्टियां खत्म हो जाएंगी।’ एक यूजर ने इसे कर्मचारी के लिए ‘आराम और सुकून का साल’ करार दिया। चेन ने कहा कि हालांकि उनके बॉस यह सब देखकर दंग रह गए लेकिन उन्होंने लकी ड्रॉ के पुरस्कार का सम्मान करने का फैसला लिया है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in