वाशिंगटन: डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं और इसके साथ ही भारतीय मूल की कमला हैरिस दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र में उप राष्ट्रपति पद संभालने जा रही है, अपनी जीत के बाद बाइडेन ने अपने पहले संबोधन में कहा कि ‘मैं अमेरिका का ऐसा राष्ट्रपति बनूंगा, जो लोगों को बांटने नहीं जोड़ने का काम करेगा, जो रेड स्टेट या ब्लू स्टेट की तरह नहीं बल्कि यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की तरह देखेगा।’
बाइडेन ने आगे कहा कि अमेरिकी लोगों ने मुझमें और निर्वाचित उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस में जो विश्वास रखा है, उससे मैं सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं, मैं सभी का शुक्रगुजार हूं, इतने मुश्किल हालात में लोगों ने रिकार्ड तोड़ वोटिंग की है, इससे ये बात साबित होती है कि लोकतंत्र अमेरिका के दिल में धड़कता है। ये जनादेश ‘वी द पीपल’ के लिए है, हम लोगों को इस देश में हुए राष्ट्रपति चुनाव में सबसे ज्यादा 74 मिलियन वोट मिले हैं लेकिन अब वक्त आ गया है कि आपसी कड़वाहटों को भुलाया जाए, चुनाव की वजह से जो तापमान बढ़ गया था उसे कम किया जाए, हम फिर एक दूसरे से मिले, और एक दूसरे की सुनें, अब समय अमेरिका को मलहम लगाने और सहलाने का है।

