क्या सीरियाई लोग टूटे पैरों पर भीख मांगें… भूकंप में मदद न मिलने पर भड़के बसर अल असद, जानें क्या कहा – turkey syria earthquake updates basar al-assad angry on western countries for not helping syrian people
सीरिया के राष्ट्रपति बसर अल असद ने भूकंप सहायता न करने पर पश्चिमी देशों के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि क्या पश्चिमी देशों को सीरिया में गिरी हुई इमारतें और मरने वाले लोगों की तस्वीरें दिखाई नहीं दी। क्या वे चाहते हैं कि सीरियाई लोग टूटे हुए पैरों के साथ भीख मांगे।