Canusa Street Border: घरों के बीच से निकलती है सरहद, पड़ोसी से मिलने के लिए भी दिखाना पड़ता है पासपोर्ट, दुनिया में एक बॉर्डर ऐसा भी – border between us and canada where streets are divided need passport to cross border every time

Canusa Street Border: अमेरिका और कनाडा के बीच बॉर्डर देखेंगे तो वह एकदम सीधा है। दोनों देशों के बीच 9000 किमी लंबा बॉर्डर है। लेकिन यहां एक ऐसी जगह है जहां सड़कें भी बॉर्डर का हिस्सा है। यानी एक तरफ आप कनाडा में चल रहे होंगे, तो दूसरी तरफ अमेरिका में। यहां कई जगहों पर पड़ोस के घर में भी जाने के लिए पासपोर्ट दिखाना पड़ता है।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in