ताइवान की सबसे ताकतवर मिसाइल के एक प्रमुख पार्ट के चीन पहुंचने पर बवाल मचा हुआ है। इस पार्ट की चीन में मरम्मत की गई और वापस ताइवान भेजा गया। इस खुलासे के बाद ताइवानी एजेसी ने मिसाइल के उस पार्ट की जांच की है और भविष्य में ऐसी घटना से बचने के कदम उठाए हैं।