China Coronavirus: चीन में कोरोना महाविस्‍फोट कब खत्‍म होगा, विशेषज्ञ ने बताया – china coronavirus news in hindi china me corona kb khtm hoga

Shailesh Shukla | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 23 Dec 2022, 3:09 pm

Embed

China Coronavirus: चीन में कोरोना महामारी से भयावह हालात हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि 80 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। इसके अलावा 20 लाख लोगों की जान जा सकती है। चीन में कोरोना की 3 लहर आने का खतरा है। इस बीच चीन के विशेषज्ञों का कहना है कि 22 जनवरी तक कोरोना का पीक चल सकता है और इसके बाद यह कम होना शुरू होगा। फरवरी के अंत और मार्च की शुरुआत तक चीन में हालात सामान्‍य हो सकते हैं। कोरोना संक्रमण से चीन में अस्‍पताल भर गए हैं।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in