Covid in China: चीन कैसे गिनता है कोरोना से मरे लोगों की संख्या, दुनियाभर में हुई किरकिरी तो पहली बार बताया तरीका – china revealed method of counting deaths due to covid wave know world health organization advisory
दुनिया में सबसे बड़ी आबादी होने के बावजूद चीन शुरू से ही कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा छिपाता रहा है। अब नई लहर के बीच चीन ने पहली बार कोरोना से होने वाली मौतों को गिनने का तरीका बताया है। यह तरीका विश्व स्वास्थ्य संगठन के बताए फॉर्मूले से बिलकुल अलग है।