चीन में फिर कोरोना की तबाही, लगा लाशों का अंबार… भारत सतर्क! – china new covid wave rises in infections many people may die in coming months expert warns

बीजिंग : जब पूरी दुनिया कोरोना के प्रकोप से बाहर आ रही है तब चीन में संक्रमण की नई लहर ने दस्तक दी है। सोशल मीडिया पर फैल रहे वीडियो दिखा रहे हैं कि चीन के अस्पताल मरीजों और लाशों से भरे हुए हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आने वाले तीन महीनों में करीब 80 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते हैं। यह आंकड़ा चीन की 60 फीसदी आबादी यानी दुनिया की करीब 10 फीसदी जनसंख्या के बराबर है। विशेषज्ञ ने यहां तक कहा है कि ‘यह खतरा चीन से बाहर भी आ सकता है।’

अमेरिका के महामारी विशेषज्ञ डॉ एरिक डिंग ट्विटर पर कहा कि चीन में जो हो रहा है, वह मैं पहले भी देख चुका हूं। चीन में जो होता है वह सिर्फ चीन में नहीं रहता, तीन साल पहले यह हमने वुहान से सीखा था। उन्होंने चेतावनी दी कि चीन के संकट का असर वैश्विक आर्थिक गिरावट पर भी पड़ेगा। एरिक ने कहा कि चीन में 10 से 20 लाख मौतें होंगी और यह निश्चित रूप से संभव है। अगर सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in