India At UNSC: अमेरिका, रूस ब्रिटेन, फ्रांस, यूएई… UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता का खुला समर्थन, अब बस चीन है रोड़ा – uk, france and uae support india permanent membership in unsc after the us and russia

india membership in unsc: भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की है। इस दौरान ब्रिटेन, फ्रांस और यूएई ने भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया है। अमेरिका और रूस पहले ही भारत की सदस्यता का समर्थन कर चुके हैं। ऐसे में अब भारत के सामने सिर्फ चीन ही रोड़ा है।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in