एलन मस्क के स्वामित्व में आने के बाद ट्विटर लगातार सुर्खियों में है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि एलन मस्क ट्विटर दफ्तर के फर्नीचर, किचन अप्लाइंस जैसी चीजों की नीलामी कर रहे हैं। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ऑफिर से सामानों की ऑनलाइन नीलामी 17 जनवरी करने जा रहे हैं। हेरिटेज ग्लोबल पार्टनर (Heritage Global Partners) वेबसाइट को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ट्विटर ऑफिस का सामान बेचेंगे मस्क
मस्क ने कुछ दिनों पहले बताया था कि ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को ऑफिस में सिर्फ फूड सर्विस पर 13 मिलियन डॉलर सालाना खर्च होते हैं। इस खर्च को कम करने के लिए ट्विटर के अतिरिक्त सामानों की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है। कंपनी 265 किचन अप्लाइंस और ऑफिस फर्नीचर की ऑनलाइन नीलामी करने जा रही है। इसकी नीलामी 17 जनवरी से शुरू होगी। इस नीलामी की शुरूआत मात्र 25 डॉलर यानी करीब 2000 रुपये से शुरू हो रही है।